जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियोंं/एआरओ के साथ की समीक्षा बैठक

मेरठ । शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित समस्त नोडल अधिकारियों/एआरओ के साथ समीक्षा बैठक की गई। 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कम्यूनिकेशन प्लॉन, रूट चार्ट, वीआईएस/वोटर गाइड, क्रिटिकल, वल्नरेबल, कमिशनिंग, वेबकास्टिंग, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, प्रेक्षक  की चेक लिस्ट, मतदान स्थल पर बीएलओ के बैठने की व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई व अधिकारियों को आवश्यक-दिशा-निर्देश दिये गये।

उन्होने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मा0 निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का पूरी तरह से प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया जाये जिसमें प्रत्येक अधिकारी की डयूटी, स्थान व उसके कार्यों को प्रदर्शित किया जाये, जिससे पोलिंग पार्टी रवाना होने के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी व एआरओ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts