विश्व स्वास्थ्य दिवस परअच्छी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा रोगमुक्त रहने का संदेश दिया

 मेरठ।  लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस  2024 की थीम “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” है, के विषय पर अस्पताल, यू.एच.टी.सी. एवं जनमानस में जागरूकता अभियान चलाया गया।
 मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सह-आचार्य डॉ नीलम गौतम ने किया। इस प्रतियोगिता में सभी कठिन 4 राउंड को पार कर एम.बी.बी.एस पाठ्यक्रम के 2020 बैच से लक्ष्य, इशिका और प्रांशुल ने जीत हासिल की, सभी विजेताओं को कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष एवं आई.ए.पी.एस.एम. उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष डॉ सीमा जैन ने शारीरिक,मानसिक तथा सामाजिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ दीपिका द्वारा किया गया। यू०एच०टी०सी० सूरजकुंड मेरठ में डॉ निहारिका एवं उनकी टीम ने आस पास के निवासियों को अपना स्वास्थ्य जो अपना अधिकार है उसके लिए अच्छी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा रोगमुक्त रहने का संदेश दिया। डॉ अनिला की टीम ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने स्वास्थ्य संबंधित अधिकारों के बारे में वर्णन किया। कार्यक्रम में डॉ. तनवीर बानो, डॉ संजीव कुमार, डॉ. अजय कुमार ,डॉ. प्रीति सिन्हा, डॉ. प्रीति सिंह ,डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ मोनिका, डॉ. राहुल सिंह तथा सीनियर व जूनियर डॉक्टर उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को बधाई दी तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts