भजन संध्या पर झूमे श्रदालू 

 मेरठ। शीश का दानी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में हिंदू नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष्य मे सूरजकुंड रोड स्थित न्यू हनुमान पुरी में माता रानी की चौकी और भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष  शालिनी अग्रवाल ने की कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता और प्रदेश महामंत्री पायल गुप्ता द्वारा किया गया शालिनी अग्रवाल और सुशील गुप्ता ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष हिंदू नव संवत्सर बहुत धूमधाम से मनाते हैं कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक बृज किशोर तिवारी, अमित शर्मा, नैना ठाकुर द्वारा गाए गए भजनों से वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु झूम उठे । कार्यक्रम में राधा कृष्ण के स्वरूप के साथ सभी ने जमकर होली खेली और भजनों पर नृत्य किया । इसके अलावा कृष्ण सुदामा , मां काली और शेरावाली और भगवान शंकर और मैया पार्वती की झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध और भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम के उपरांत सभी को प्रसाद और ध्वजा का वितरण किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल के साथ सचिव सुशील गुप्ता महामंत्री पायल गुप्ता राधा सिंघल ,रुचि गुप्ता डॉ रश्मि बंसल पूनम गुप्ता मुस्कान अक्षत ,प्रत्यक्ष ,साक्षी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts