हम धर्म के आधार पर लादे गये आरक्षण को खत्म करेंगेः शाह

गुवाहाटी (एजेंसी)।गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने मेरा फेक वीडियो बनाया है, जो मैने बोला था उसका रिकॉर्ड भी है, जिससे सब कुछ साफ होता है। शाह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति फैलाना चाहती है। बीजेपी का कहना है कि पार्टी पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक और हमेशा इसके संरक्षण के लिए भूमिका निभाएगी।
शाह ने आगे कहा कि सबसे पहले कांग्रेस ने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को रिजर्वेशन की वजह से ओबीसी का आरक्षण कट गया। धर्म के आधार पर आरक्षण गैर-संवैधानिक है। हम धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को खत्म करके एससी, एसटी और ओबीसी के आधार पर न्याय दिलाने का काम करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि अब फेक वीडियो वायरल करके फर्जी जनसमर्थन हासिल करने की कोशिश निंदनीय है और भारत की राजनीति में किसी प्रमुख दल के द्वारा कभी ऐसा काम नहीं किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts