अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

 ईद के मौके पर  परिवार में मचा कोहराम , पीएम को भेजे दोनो शव 

मेरठ। बिजली बंबा बाईपास पर शॉप्रिक्स मॉल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईद के दिन हुई घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
इरा गार्डन निवासी युसूफ और उनका बेटा अमन परतापुर फैक्ट्री से काम खत्म करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल भी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर वाहन चालक की तलाश में जुटी है पुलिस ने दोनो के के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।  वही ईद के मौके पिता पुत्र की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts