डीएवी  स्कूल में बैसाखी तथा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

मेरठ । डीएवी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर, के प्रांगण में दिनांक 13 अप्रैल 2024 को बैसाखी पर्व तथा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई उत्साहवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए| 

कक्षा 3  की छात्रा  सोनम शर्मा ने 'बैसाखी कविता'  की प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों में नई उमंग तथा उत्साह का संचार किया। नन्हे बच्चों ने  'आई बैसाखी बलिया ढोल बजाते हैं' गाने पर सामूहिक नृत्य कर पंजाब की उत्साहवर्धक झांकी प्रस्तुत की| सुपरवाइजर श्रीमती संगीता  भसीन ने अपने वक्तव्य में बैसाखी पर्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैसाखी का पर्व नव वर्ष के रूप में हर्ष और उल्लास के साथ सिख समुदाय मनाता  है, वहीं दूसरी ओर नई फसल के आगमन की खुशी से सराबोर होता है| आज ही के दिन गुरु अंगद जी का जन्म दिवस होता है तथा गुरु गोविंद सिंह जी ने सन 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी|कक्षा दसवीं की 'अनन्या' ने 'बैसाखी पर्व' पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा 'गुंजन' ने डॉ अंबेडकर  की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में उनके प्रति अपने भाव अभिव्यक्त किए।डॉ अंबेडकर  की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें स्मरण किया गया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts