जीटीबी स्कूल में बैसाखी एवं अम्बेडकर जयंती पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज बैसाखी पर्व एवं अम्बेडर जयंती के उपलक्ष्य में विशष प्रार्थना सभा के आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का भो आयोजन किया गया।
बच्चों ने एक छोटी स्कीट के माध्यम से बताया कि कैसे सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की तथा बाद में बैसाखी के उपलक्ष्य में बच्चों ने मेले के दृश्य को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया तथा बताया कि हमें किस तरह से अपनी खुशियों को दूसरे के साथ बांटते हैं। इसके साथ-साथ गिद्दा व छोटे बच्चों द्वारा गतका भी दिखाया गया। कार्यक्रम की इतनी सुंदर प्रस्तुति देखकर सभी का मन गदगद हो उठा।वही दूसरी ओर बच्चों ने अम्बेडकर जयंती के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ भीम रॉव अम्बेडकर के विचारों को प्रस्तुत किया तथा बताया की बाबा साहब की विचारधारा संगठन भारत की कल्पना थी।उसके बाद कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने दस्तार बंदी काम्पीटिशन में बड़ी कही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा सात की नवजोत कौर प्रथम, बशार द्वितीय, वंशप्रिया तीसरे स्थान पर रही। वहीं बड़े बच्चों में अर्शवीर सिंह व प्रभदीप सिंह को प्रथम स्थान तथा साहिल पंवार को दसतार बंदी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
अंत में प्रधानाचार्य डॉ. कमेंन्द्र ने सभी को पगड़ी का महत्व समझाया तथा आगे कहा कि भले ही अलग अलग प्रदेशों में त्योहारों को अलग-अलग नामों से जाना जाता हो, मगर पर्व हमें अपने भीतर झांकने का संदेश देता है कि हमें समाज को संगठित बनाना है।
No comments:
Post a Comment