गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू 

गंगोह/सहारनपुर। थाना क्षेत्र के तीतरो रोड पर स्थित स्लॉटर हाउस के पास गुरुवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने से राहगीरो में अफरातफरी मच गई। गंगोह के रामबाग निवासी एक राहगीर अक्षय खटाना ने आग लगने की सूचना डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुष्पेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। इस प्रकार पीआरवी पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। 

 गंगोह थाना क्षेत्र के तीतरो रोड पर किसान करेशन के खेत में गेंहू की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तेजी से खड़ी गेहूं की फसल के तरफ बढ़ने लगी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। किसान के अनुसार आग लगने से लगभग चार बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई है जिससे लगभग चालीस हज़ार रुपये की हानि हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गनिमत यह रही कि उक्त आगजनी में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts