युवा अपने मतदान का महत्व समझें-कुलसचिव

सुभारती परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी प्वाइंट स्थापित

वोटर जागरूकता के लिए एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अग्रणी भूमिका निभाएंगे

मेरठ।स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए “निर्वाचक साक्षरता क्लब” बनाया गया। इस क्लब के अधीन विश्वविद्यालय में निर्वाचन जागरूकता और नए मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकाधिक गतिविधियां आयोजित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। छात्र-छात्राओं को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपनी सेल्फ़ी खींचकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की प्रोफाइल पर #ChunavKaParv #चुनाव_का_पर्व, #देश_का_पर्व, #वोट_फॉर_श्योर एवं #मेरा_पहला_वोट_देश_के_लिए जैसे हैशटैग के साथ अपलोड करें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम.याकूब ने कहा कि नए एवं पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को वोट के प्रति सचेत रहना होगा। उन्हें उत्साहपूर्वक अपना पहला मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के द्वारा निर्वाचक साक्षरता क्लब बनाया गया है, जिसके द्वारा विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर निर्वाचक साक्षरता क्लब के मुख्य संरक्षक एवं एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक  प्रो. एस.सी. थलेड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी संगठक महाविद्यालयों में निर्वाचक शपथ का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा छात्रों में मतदाता जागरण के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे निबंध लेखन, ओपन माईक, कविता पाठ, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रैप सॉन्ग प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की निर्वाचक जागरूकता क्लब के साथ एनएसएस की विश्वविद्यालय की सभी इकाइयां वोटर जागरूकता में अपना सहयोग करेंगी।  इस दौरान क्लब के मुख्य संरक्षक प्रो. एस.सी. थलेड़ी के साथ क्लब के  नोडल ऑफिसर डॉ.नीरज ढाका, क्लब अध्यक्ष अनुष्का बादली, उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अलावा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से डॉ. प्रीति सिंह, मधुर शर्मा, शैली शर्मा एवं दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

क्लब के छात्र प्रतिनिधियों में डॉ. इवेन एस जॉन, देवोत्कर्ष सागर, अर्पित सिंह, अदिति त्यागी, पलक टंडन, आयुष श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार उपाध्याय, विशाल ठाकुर इसके अलावा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी राम प्रकाश तिवारी के साथ एनएसएस के  स्वयंसेवक गरिमा पांडेय, हर्षित कुमार, दिव्यांशु आदित्य, मोनु कुमार, सुमन कुमार, आस्था श्रीवास्तव, भारती सिंह, अनुष्का सोलंकी, सुगंधी भारद्वाज, भूमि आर्या आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts