मेडिकल कॉलेज ने  सोहराब गेट बस अड्डे पर स्वास्थ्य कैंप लगाया 

 मेरठ। सड़क दुर्घटना में दिन प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी क्रम के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज  में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 22 अप्रैल 2024 से 4 मई 4 तक मनाया जा रहा है। बसों में प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते है, जिनकी सुरक्षा की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी बस चालक की होती है। जिसके लिये बस चालकों का स्वस्थ रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। 
जिसके संदर्भ में सोमवार को सोहराब गेट बस स्टैंड पर एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया। जिसने बस चालकों तथा बस कंडक्टरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक़्त कैम्प में 54 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।जिसमे ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, आँखों, नाक,कान व गले की जाँच विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा की गई। परीक्षण में पायी गई समस्याओं के निवारण के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी गई एवं कुछ मरीजों को आगे के उपचार के लिये  मेडिकल कॉलेज के लिए रेफेर किया गया।उक्त कैम्प के सफल आयोजन में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ नीलम गौतम, डॉ सीमा जैन, डॉ लोकेश सिंह एवं डॉ विनीत शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कैम्प कार्यक्रम में डॉ गुलाम रब्बानी,डॉ अवनीश वर्मा, डॉ राम व अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts