टायर फैक्ट्री में बायलर फटने से लगी आग ,लाखों का सामान जलकर राख

 दमकल की तीन गाड़ियाें ने किसी तरह आग पाया काबू 

 मेरठ। बीती रात  थाना मवाना क्षेत्र के मिल रोड पर घनी आबादी के बीच एक टायर फैक्ट्री में आग लग गई। धमाके के साथ बायलर फटने से पूरा इलाका दहल गया।मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

 मिल रोड पर शहजाद की इंचौली टायर के नाम से फैक्ट्री है।जहां पर टायर पर रबड़ चढने का काम होता है। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी नमाज पढ़ने गये थे। बाहर से दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। अचानक कुछ लोगों ने फैक्ट्री के अंदर से घुंआ निकलता देख शोर मचा दिया। थोड़ी देर में आग ने फैक्ट्री एक हिस्सा आग की चपेट में ले लिया। इस दौरान फैक्ट्री के मालिक व कर्मचारी भी आ गये। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर लगा बायलर तेज धमाके साथ साथ फट गया। धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। इस दौरान दमकल विभाग को आग की जानकारी दी गयी। आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियों मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची। आग को बुझाने के एक दिवार को तोड़ना पडा। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हाे चुका था। आग की सूचना पाकर नायब तहसीलदार नितेश सैनी, लेखपाल समर सिंहख् संदीप कुमार सहित चार लोगों की टीम मौके पर पहुंची। 

 सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts