तारकोल के टैंकर व ट्रक की हुई भिडंत में आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान

शामली। शहर के मुजफ्फरनगर हाईवे पर देर रात्रि तारकोल के टैंकर व ट्रक की हुई भिडंत में आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिनभर हाईवे पर पडे रहे, जिनको देर शाम जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया, जिसके बाद ही यातायात मार्ग सुचारू हो सका।

पंजाब क्षेत्र निवासी स्वराज सिंह परिचालक सोना सिंह के साथ अपने ट्रक में मुर्गी दाना भरकर रूद्रपुर से पंजाब जा रहा था। गत रात्रि करीब 10 बजे जब वह शामली के कस्बा बनत स्थित हाईपास से यू टर्न कर रहे थे, तो इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे तारकोल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।

मंगलवार को हादसे से क्षतिग्रस्त ट्रक हाईवे पर पडे रहे, जिससे यातायात भी अवरूद्ध रहा और वाहन चालकों को परेशानियां हुई। देर शाम जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक को हाईवे से हटाया गया, जिसके बाद यातायात पूरी तरह से सुचारू हो सकता।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts