अर्थ डे पर धरती को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया

 मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज अर्थ डे मनाया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। अर्थ डे के उपलक्ष्य में बच्चों ने पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने के लिए लघु नाटिका तथा भिन्न-भिन्न प्रकार के स्लोगन लिखकर अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए संदेश" भी लिखे। कुछ बच्चों ने पुराने कागज व अखबार से थैले बनाकर पॉलीथिन का प्रयोग न करने का बहिष्कार कर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया। सभी बच्चों के कार्य को खूब सराहा गया।धरा पर दिनों दिन बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए बच्चों ने कविताएँ स्लोगन व चित्रों के माध्यम से पृथ्वी की मार्मिकता को दर्शाया जिसे सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने वसुंधरा को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह देते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को जागरूक व सचेत रहने का संदेश" दिया तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने का प्रण लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts