जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्म एवं समप्रदाय से ऊपर उठकर वोट की चोट से चुने मजबूत राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक सरकार - डॉ. सुधीर गिरि
- श्री वेंक्टेश्वरा विवि एवं वी.जी.आई., मेरठ के संयुक्त तत्वाँधान में अखण्ड भारत निर्माण के लिए शत् प्रतिशत ‘‘मतदान शपथ, नुक्कड़ नाटिका एवं मतदान जागरूकता रैली‘‘ काआयोजन
- आपका एक वोट न केवल आपके लिए बल्कि आपकी आने वाली पीढ़ी की दिशा एवं दशा तय करने का काम करेगा - डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में अखण्ड भारत निर्माण एवं देश में मजबूत लोकतांत्रिक सरकार के गठन के लिए ‘‘शत् प्रतिशत मतदान शपथ समारोह/ संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली‘‘ का शानदार आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जनसमूह को शत् प्रतिशत मतदान को शपथ दिलाकर राष्ट्र विकास में अपनी प्रभावी भूमिका के निवर्हन के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही संस्थान के छात्र-छात्राओं ने ‘‘लोकतंत्र है हम‘‘ विषय पर शानदार नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर सभी को आम चुनाव के इस महापर्व में शत् प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के सरदार पटेल सभागार में ‘‘मतदान शपथ समारोह एवं लोकतंत्र हैं हम‘‘ नुक्कड़ नाटिका का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. ए.के. शुक्ला एवं कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने माँ भारती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन मे समूह अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि आज मजबूत लोकतान्त्रिक ढाँचे की वजह से भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है। अमेरिका, ब्रिटेन एवं यूरोप समेत पूरी दुनिया आज भारतीय लोकतंत्र का लोहा मानती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से जाति धर्म, समप्रदाय, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर मजबूत लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रवादी सोच के साथ शत् प्रतिशत मतदान करने की बात कही।
मतदान शपथ संगौष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार डॉ. वी.पी.एस. अरोड़ा, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. रामनिवास शर्मा, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. दिनेश कुमार गौतम, डॉ. अनिल कुमार जैसवाल, डॉ. विश्वनाथ झा, डॉ. एना ऐरिक ब्राउन, डॉ. एल.एस. रावत, डॉ. मोहित शर्मा, विशाल शर्मा, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, मंजरी राना, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment