दंगे-हत्या सपा का ट्रेडमार्क थाः पीएम मोदी

- आज यूपी में अपराधियों की हिम्मत नहीं
अलीगढ़ (एजेंसी)।
अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी आज शहर के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने मंच से राधे-राधे से संबोधन की शुरूआत की। बोलने के लिए जनता से इजाजत मांगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनता जनार्दन ही भगवान है। सपा-कांग्रेस के परिवारवाद और तुष्टीकरण पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों को उसकी चाबी भी नहीं मिल रही। अच्छे भविष्य की चाबी भी जनता के पास है। देश को गरीबी, भष्टाचार, परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है। इसके लिए जरूरी है फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हुए हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए इनमें हौंसला ही नहीं रहा। ये कहते हैं कि मोदी विकसित भारत की बात क्यों करता है, ये कहते हैं कि मोदी भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की बात क्यों करता है? ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से छलावा करते रहते हैं।
पीएम ने कहा कि पहले माता-बहनें अकेले हज करने नहीं जा पाती थीं, अब वह बिना मेहरम के हज जा सकती हैं। कांग्रेस सरकार में गरीब को पूरा पैसा देकर भी पूरा राशन नहीं मिलता था। आज अलीगढ़-हाथरस के लोगों को पूरा और मुफ्त राशन मिल रहा है। फ्री इलाज मिल रहा है। मोदी ने गारंटी दी है कि आपके परिवार के 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग के 5 लाख तक के इलाज की सुविधा यह बेटा करेगा। ये सब मोदी ने नहीं आपके एक वोट ने किया। इसके पुण्य के आप ही हकदार है। 10 साल में जो किया वह तो ट्रेलर है, हमें तो अभी बहुत काम करना है।
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में हवाई अड्डा बन गया। ये एएमयू तो थी यहां, अब यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का काम भी पूरा होने वाला है। ये मोदी है, जो आपके लिए जीता है, वो रूकना जानता नहीं। आपका सपना ही मेरा संकल्प है। मेरा पल-पल आपके, देश के नाम है। 24 घंटे सातों दिन आपके लिए है। न मोदी थकने वाला है, न रूकने वाला है।
अस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पहले चरण के किसी भी सीट पर विपक्षियों का खाता भी नहीं खुलेगा। राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी स्वयं आए थे, जिसका अब सत्र भी शुरू हो गया है। जिन सपा, बसपा, कांग्रेस के लोगों ने विकास से वंचित रखा, चुनाव के माध्यम से उनकी किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगाकर पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts