सुनीता वर्मा के समर्थन में आए सरधना विधायक अतुल प्रधान
मेरठ। शनिवार को समाज वादी पार्टी के जेल चुंगी स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सरधना विधायक अतुल प्रधान सपा से जनरल सीट से उम्मीदवार सुनीता वर्मा के साथ खडे दिखाई दिए। अतुल प्रधान ने साफ साफ कहा उनके लिए पार्टी पहले है।
शनिवार को सपा की उम्मीदवार सुनीता वर्मा ने सपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। जिसमें उनके पति योगेश वर्मा व सरधना विधायक अतुल प्रधान दिखाई दिए। इस मौके पर सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा ने कहा जो कमी मेयर की चुनाव में रह गयी थी उसके इस चुनाव में पूरा करेंगे। वही सरधना विधायक अतुल प्रधान ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि उनके पार्टी सबसे पहले है। जब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उम्मीदवार तय कर दिया है। वह पूरी ताकत के साथ उनको चुनाव लडाएंगे। मीडिया के सवालों का जवाब देत हुए विधायक अतुल प्रधान ने कहा टिकट अन्य दलों में भी हो रहे है। वही योगेश वर्मा ने कहा अब मैच आरंभ हो गया है। आगे- आगे दिखिए बडा मजा आएगा। उन्होंने अतुल प्रधान पर पूछे गये सवाल पर चल अतुल पहले भी पार्टी के साथ थे अब भी पार्टी के साथ है।
No comments:
Post a Comment