किसान की हत्या कर शव जंगल में फेंका
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के सरूरपुर में खेत पर काम करने गए किसान की हत्या करके शव जंगल में फेंक दिया। मृतक के शरीर पर मृतक के शरीर पर काफी चोट और जख्म के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए फिलहाल हिरासत में लिया है। वहीं हत्या को लेकर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
हसनपुर-रजापुर निवासी हामिद 65 वर्ष सुबह खेत पर काम करने के लिए कह कर घर से गया था। लेकिन इसके बाद देर रात तक भी जब वापस नहीं लौटा,तो परिवार वालों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते खोजबीन शुरू की। देर रात किसान का शव एक ईंख के खेत में पड़ा हुआ मिला। जबकि पास ही चप्पल और साइकिल भी पड़ी थी। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मृतक के शरीर पर काफी चोट के निशान थे तथा शरीर पर जगह-जगह खाल उतरी हुई थी। जिससे साफ लग रहा था किसी ने हत्या करके शव छुपाने के लिए ईख के खेत में डाल दिया। घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।मृतक के पुत्र गुलफाम ने बताया कि उनके पिता की किसी ने हत्या करके शव छुपाने के लिए ईख के खेत में डाल दिया। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके शरीर पर काफी गहरी चोट और जले हुए के निशान मिले हैं जिससे साफ लग रहा है कि उनकी हत्या करके शव को ईख के खेत में फेंका गया है।
साथ ही यह भी आशंका जताई गई है की हत्या को किसी खेत के पड़ोसी ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जहां जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर गांव निवासी एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।हालांकि इस मामले पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल हत्या या हादसा इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड ने बताया कि मामले मैं पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। दूसरी और मामला दो संप्रदाय जुदा होने के कारण गांव में सांप्रदायिक तनाव की भी स्थिति बनी हुई है। बताया गया कि मृतक जहां अल्पसंख्यक समाज था तो वहीं हिरासत में लिया गया आरोपी दूसरे संप्रदाय का है।
No comments:
Post a Comment