केजरीवाल के लिए पत्नी सुनीता ने शुरू किया व्हाट्सएप अभियान

‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ के नाम से जारी किया व्हाट्सएप नंबर
नई दिल्ली (एजेंसी)।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में एक व्हाट्सएप अभियान 'केजरीवाल को आशीर्वाद' की घोषणा की। इसमें लोगों को जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक को शुभकामनाएं भेजने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर साझा किया गया। हम आज से एक अभियान शुरू कर रहे हैं। इसका नाम है केजरीवाल को आशीर्वाद। इसके जरिए आप व्हाट्सएप नंबर पर केजरीवाल को अपना आशीर्वाद और प्रार्थना भेज सकते हैं।
सुनीता केजरीवाल का यह बयान मुख्यमंत्री के दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश होने के एक दिन बाद आया है। बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। सुनीता केजरीवाल अदालत की कार्यवाही में शामिल हुई थीं। वहां उनके पति ने खुद न्यायाधीश के सामने दलीलें रखी थीं। सुनीता ने बताया कि सीएम केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है. उसे बहुत परेशान किया जा रहा है। यह अत्याचार नहीं चलेगा और लोग जवाब देंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts