सारे प्रत्याशियों के दावे फेल रामायण के राम मेरठ के होंगे प्रत्याशी 

लोकसभा सीट से  अरूण गोविल बने भाजपा की पहली पंसद  

 मेरठ । आखिरकार रविवार की रात को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मेरठ लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर ही दी। जारी 13 उम्मीदवारो की जारी लिस्ट में मेरठ से रामायण के राम अरूण गोविल को मैदान में उतारा दिया है। अब देखना यह है कि जो लोग पहले टिकट मांग रहे थे वह अब कितना दम भरते है। 



 मेरठ -हापुड लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद रहे राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, विनीत शारदा, सुनील भराला, मुकेश सिंहल , सुरेश जैन रितूराज दंभ भर रहे थे। लेकिन रविवार को जारी लिस्ट ने सब पर पूर्ण विराम लगा दिया। मेरठ हापुड‍़ लोकसभा सीट से रामानंद सागर के सीरियल के रामायण के राम अरूण गोविल पर उम्मीद जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। मेरठ की लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गये  अरूण गोविल का मेरठ से पुरानी जडे है। उनकी शिक्षा मेरठ से ही हुई है। वह यहा के लोगों को अच्छी तरह जानते है। अरूण गोविल खुद एक स्टार है वह बखूबी जानते है। जनता का दिल कैसे जीता जाता है। अरूण गोविल के साथ मेरठ हापुड की जनता की सहानभूति रहेगी। जो चुनाव में टिकट पाने की जुगत लड़ा रहे थे अब वह अरूण गोविल के लिए  जनता से वोट मांगेंगे । 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts