ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने एक विस्तृत इलेक्ट्रीशियन अपस्किलिंग कार्यक्रम उज्ज्वल शुरू किया 

मेरठ :  ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड जो कि 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने हाल ही में अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत डीईई फाउंडेशन के सहयोग से एक विस्तृत इलेक्ट्रीशियन अपस्किलिंग कार्यक्रम उज्ज्वल शुरू किया है। इस एनएसडीसी-सर्टिफाइड कार्यक्रम का उद्देश्य वित्त वर्ष 2024 में देश के 5000 इलेक्ट्रीशियनों का कौशल उन्नयन करना है। इससे समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
                   ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के वाईस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, दीपक खेत्रपाल ने कहा हमारा मानना है कि इलेक्ट्रीशियन हमारे जीवन में रोजमर्रा के नायकों की तरह होते हैं, जो घरों, व्यवसायों और उद्योगों को सुगमता से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिये एक इंडस्ट्री के रूप में हम सबका दैनिकत्व बनता है कि हम इलेक्ट्रीशियन के कौशल उन्नयन एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंद्य हमारा सीएसआर अभियान ‘उज्ज्वल’ इसी दिशा में एक कदम है, जो समुदायों को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को बल देता है हमारा लक्ष्य साफ है इलेक्ट्रीशियन समुदाय का कौशल उन्नयन और उनको बेहतर रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना। यह कार्यक्रम न केवल हमारे कॉर्पोरेट मूल्यों के अनुरूप है बल्कि उद्योग में कौशल के अंतर को दूर करने के उद्देश्य में भी योगदान देता है। इस पहल के जरीयेलिए हमारा प्रयास है कि इलेक्ट्रीशियनों को एक उज्ज्वल एवं खुशहाल भविष्य मिले। यह कार्यक्रम इक विस्तृत स्तर पर चलाया जा रहा है। इसके प्रशिक्षण सत्र दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, कोयंबटूर, त्रिची, पुणे, नागपुर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, पटना और मुजफ्फरपुर सहित भारत के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे भारत में इसके कवरेज के कारण विभिन्न पृष्ठभूमि और क्षेत्रों के इलेक्ट्रीशियन इस अभियान का लाभ ले सकेंगे, और देश में अधिक कुशल एवं सशक्त कार्यबल में अपना योगदान दे सकेंगे। इसके हर सत्र में सर्टिफाइड और अनुभवी प्रशिक्षक इलेक्ट्रिकल ट्रेड के साथ-साथ, पारस्परिक कौशल, डिजिटल साक्षरता और वित्तीय प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं द्य इस सीएसआर कार्यक्रम का उद्देश्य इलेक्ट्रीशियंस को विस्तृत कौशल प्रदान करके उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाना और उन्हें दीर्घकालिक सफलता हासिल करने में समर्थ बनाना है। यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद इलेक्ट्रीशियंस को ‘स्किल इंडिया’ सर्टिफिकेट दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts