इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) ने पेटेन्टेड कीटनाशक टर्नर किया लॉच

मेरठ। फसल सुरक्षा और पोषण के क्षेत्र में काम करने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में से एक इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड (आईआईएल) ने एक नया पेटेन्टेड कीटनाशक टर्नर पेश किया है। इसमें विशिष्ट प्रकार के गुण और अवशिष्ट नियंत्रण की क्षमता है जो कि विभिन्न फसलों में सफेद गिडार (वाइट ग्रब) और दीमक के लिए प्रभावी नियंत्रण प्रदान करता है। टर्नर एक बहुआयामी कीटनाशक है जो कि सफेद गिडार (वाइट ग्रब) और दीमक को प्रभावी नियंत्रण देता है जो कि आज देश भर के किसानों की मुख्य समस्या हैं। संपर्क (कॉन्टैक्ट), उदर विष क्रिया (स्टमक एक्शन) और भगाने के गुण (रेपेलेंट एक्शन) के माध्यम से टर्नर किसानों को सफेद गिडार (वाइट ग्रब) और दीमक से निपटने के लिए श्रेष्ठ साधन उपलब्ध कराता है। यह एक पेटेन्टेड उत्पाद है जोकि लंबे समय तक प्रभावशाली नियंत्रण प्रदान करता है।

टर्नर लॉन्च के अवसर पर आईआईएल के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा, आईआईएल में शोध एवं विकास के लिए एक अनुभवी टीम निरंतर काम करती है। यह भारतीय किसानों की चुनौतियों के हल के लिए नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय तकनीक लाने के अलावा नई तरह के समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। टर्नर बड़ा बदलाव लाने वाली तकनीक है, जिससे किसानों के लिए कीटों के सफल प्रबंधन में आगे बढ़ा जा सके। हमें विश्वास है कि टर्नर किसानों को बेहतर फसल के लिए प्रभावी सुरक्षा प्रदान करेगा, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ सकेगी। उन्होंने आगे कहा, भारतीय किसानों को बेहतर फसल उत्पादन के लिए आधुनिकतम समाधानों तक पहुंचने का अधिकार है। हमारा उद्देश्य हमारे मेहनती किसानों को सर्वश्रेष्ठ संभव गुणवत्ता के साथ सही उत्पाद उपलब्ध कराना है, वह भी उनकी पहुंच के भीतर आने वाली कीमतों में।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts