अब जिला कारागार  में गाय की सेवा करेंगे बंदी और कैदी

 गोशाला के प्रबंधन में खर्च होगे 50 लाख रुपये

गऊमाता की सेवा करने वाले बंदियों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा

 यूपी राज्य निर्माण सहकारी संघ लि़. बना रही कारागार में गौशाला 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह कारागार में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गोशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से जिला जेल में 50 गायों की क्षमता वाली गोशाला बनाई जा रही है। जिला कारागार में गौशाला स्थापित होने से बंदियों को गऊमाता की सेवा व पालन करने का मौका मिलेगा। गऊमाता को सेवा करने वाले बंदियों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।

जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को नया रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने अब जिला कारागार के अंदर गोशाला स्थापित करने का निर्णय लिया है। जेल प्रशासन ने 50 गायों को रखने के लिए 50 मीटर लंबाई एवं 35 मीटर चौड़ाई क्षेत्रफल में गौशाला बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। 

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा के अनुसार गोशाला खोलने के लिए जेल प्रशासन ने आगरा की एक संस्था से वार्ता को थी। जिन्होंने मेरठ जेल में आकर मुआयना भी किया था। प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलते ही उन राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के द्वारा जेल में गोशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिसे जल्द हो पूरा कर लिया जाएगा।

जेल में 55 एकड़ जमीन

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल में 55 एकड़ जमीन है। जिसका चारा ज्यादातर खराब हो जाता है। जेल में गोशाला खुलने से यह चारा भी काम आएगा। जेल प्रशासन कर मानना है कि जेल में अगर 40 से 50 गाय पाली जाएंगी ती उनके खाने की व्यवस्था अलग से नहीं करनी पड़ेगी।

टीन शेड डालने का काम

जेल परिसर में काफी जगह खाली पड़ी है, जिसमें गोशाला के लिए टीन शेड डालने का कार्य शुरू हो गया है। परिसर में पानी और बिजली की व्यवस्था है। गोशाला खोलने के लिए आगरा की जिस सस्था से वार्ता हुई थी उसने शुरूआत में 20 गाय निःशुल्क देने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts