ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी की आवाज से इमारत में लगी भयंकर आग
दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के माध्यम से आग में फंसे परिवार के सदस्यों को सुरक्षित निकाला
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र मैं स्थित गौर सिटी के 16 वे की इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई ।जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं आग में फंसे परिवार के सदस्यों को सीढ़ी के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकल गया।
आज गोद सिटी के 16 एनजीओ के दो फ्लैटों में लगी घटना के समय एक फ्लैट बंद था जबकि दूसरे फ्लैट में परिवार रह रहा था गनीमत यह रही की आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग में फंसे परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं दूसरी ओर आग लगने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आज की लपटे जोर-जोर से उठती हुई दिखाई दे रही है जिससे पूरे क्षेत्र में अचानक दहशत सी मच गई।
No comments:
Post a Comment