सर शादी शामली चीनी मिल के अधिग्रहण से किसानों व अन्य स्टेकहोल्डरों को होगा लाभ

शामली। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (टीईआईएल) देश की सबसे बड़ी चीनी उत्पादक कंपनियों में से एक है। टीईआईएल इंजीनियर्ड-टू-ऑर्डर हाई स्पीड गियर व गियर बॉक्स बनाने वाली तथा जल एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन के कारोबार में एक अग्रणी कंपनी है। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने 11 मार्च को सर शादी लाल ऐंटरप्राइज़िस लिमिटेड (एसएसईएल) में 25.43 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। एसएसईएल में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के इरादे से टीईआईएल ने खुला प्रस्ताव भी दिया है। सेबी (सबस्टेंशियल ऐक्विज़िशंस ऑफ शेयर्स एंड टेकओवर्स) अधिनियम 2011 के अनुसार एसएसईएल की 26 प्रतिशत वोटिंग शेयर कैपिटल का अधिग्रहण करने हेतु यह प्रस्ताव है। यह अधिग्रहण चीनी एवं ऐल्कोहॉल विनिर्माण में विस्तार करने के कंपनी के उद्देश्य के मुताबिक है।

डॉ. अशोक कुमार (उपाध्यक्ष, खतौली शुगर यूनिट, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़) ने इस अधिग्रहण के बारे में कहा, हम एसएसईएल में चल रहे घाटे से अवगत हैं। शामली में किसानों के चीनी सीजन 2022-23 से संबंधित 215 करोड़ रुपये के भुगतान बकाया होने से होने वाली कठिनाइयों को हम समझते हैं और उनके साथ सहानुभूति रखते हैं। हम शामली के किसानों की मदद और एसएसईएल की इकाईयों में सुधार तभी कर सकेंगे, जब हमें एसएसईएल में बहुलांश स्वामित्व और प्रबंधन पर नियंत्रण हासिल होगा। एसएसईएल में 25.43 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद हम एसएसईएल के वर्तमान प्रवर्तकों से अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के इच्छुक हैं। अभी एसएसईएल में हम अल्पांश हिस्सेदार हैं, जिसके चलते किसानों एवं मिल के लाभ हेतु कोई भी सक्रिय उपाय करने की हमारी क्षमता बाधित होती है। यदि हमें एसएसईएल में पर्याप्त वोटिंग कैपिटल एवं नियंत्रण अधिकार हासिल हो जाए तो हम कारोबार का विस्तार करते हुए एसएसईएल को अगले चरण में ले जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts