मेरठ के बाक्सर ने नेशनल चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड 

 मेरठ।  गोवाहाटी में 2 से 18 मार्च को समाप्त हुई टैलेंट हंट पूर्वी नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप में अपने वेट में सभी बाक्सरों को पछाडते हुए कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम के बाक्सर रॉकी चौधरी ने 75 से 80  किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर मेरठ ही नहीं वरन. यूपी का नाम रोशन किया है। शनिवार से गोवाहाटी से पहुंचने पर स्टेडियम में स्वर्ण पदक विजेता बाक्सर का जोरदार स्वागत किया गया। 

टैलेंट हंट पूर्वी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप  में  इंडिया के सारे टॉप प्लेयर्स ने प्रतिभा किया ।मेरठ के रॉकी चौधरी ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर मेरठ का नाम रोशन किया । बता दें रॉकी इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर चुके हैं उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच भूपेंद्र सिंह ने मिठाई खिलाकर  क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी  योगेंद्र पाल सिंह ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर अधिकारी जयप्रकाश यादव  पवन भार्गव  अजय त्यागी आदि ने रॉकी चौधरी व उनके कोच भूपेंद्र सिंह को शुभकामनाएं दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts