लोकसभा चुनाव 2024: शुरू हुआ घमासान

- बसपा ने एक ही दिन में जारी की दो लिस्टें
बसपा ने 25, सपा ने दो और प्रत्याशी मैदान में उतारे
लखनऊ (एजेंसी)।लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुट गए हैं। रविवार को बसपा ने नौ उम्मीदवारों के साथ अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। इसी दिन बसपा ने सुबह 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब तक बसपा 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
दूसरी सूची में बसपा ने हाथरस सुरक्षित से हेमबाबू धनगर, मथुरा से कमल कांत उपमन्यू, आगरा सुरक्षित से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सौली, इटावा सुरक्षित से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर (कानपुर) से राजेश कुमार द्विवेदी तथा जालौन सुरक्षित से सुरेश चंद्र गौतम को प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत घोषित सपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों की चुनौती बढ़ा दी है।
गठबंधन ने सहारनपुर से कांग्रेस के टिकट पर इमरान मसूद को उतारा है तो बसपा ने इस सीट से उनके मुकाबले माजिद अली को प्रत्याशी बना दिया है। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है। इसी तरह अमरोहा से बसपा ने मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने इस सीट से पूर्व मंत्री महबूब अली को उतारा है।
संभल से बसपा ने सपा के जियाउरर्हमान बर्क के मुकाबले शौकत अली को मैदान में उतारा है। जियाउरर्हमान वर्तमान में विधायक हैं और दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं। आंवला से प्रत्याशी बनाए गए आबिद अली वर्तमान में नगरपालिका आंवला के चेयरमैन हैं। वह पूर्व में भी चेयरमैन रहे हैं। आंवला से सपा ने नीरज मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा चुनाव के 19 अप्रैल को होने जा रहे पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन पत्र 27 मार्च तक दाखिल किए जाएंगे, जिनकी जांच 28 मार्च को की जाएगी।

पहली सूची में 16 में से सात मुस्लिम उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 16 सीट पर अपने उम्मीदवार रविवार सुबह घोषित किए थे। पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा का टिकट दिया गया है। पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी
बनाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts