इमरजेंसी हैंडलिंग विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के एक्टिविटी क्लब के तत्त्वाधान मे तथा महाविधालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में ग्राम मोहिउद्दीनपुर (दत्तक गांव) में इमरजेंसी हैंडलिंग विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो अनु रस्तोगी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार महिलाएं छोटी-मोटी टेक्निक्स को सीख कर बहुत सरलता पूर्वक आपातकाल में अपने परिवार तथा समाज की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण कर सकती हैं। इस अवसर पर डॉ गीतिका सिंघल (नेचुरोपैथ एंड एक्युप्रेशर विशेषज्ञ ,वरदान इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन एंड हीलिंग साइंस)के द्वारा गांव की महिलाओं को इमरजेंसी प्वाइंट व ट्रीटमेंट टेक्निक्स सिखाई।डॉ सिंघल के मार्गदर्शन में विद्यालय की इस विषय में प्रशिक्षित छात्राओं ने महिलाओं की समस्याओं का निवारण भी किया। ग्राम प्रधान श्री विजय नामदेव जी के द्वारा कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति पर एक्टिविटी क्लब की को ऑर्डिनेटर तथा सदस्याओं एवं डॉक्टर सिंगल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए आमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो रजनी श्रीवास्तव, कु शीबा का विशेष सहयोग रहा। छात्राओ मे निष्ठा, स्वेता, दीपांशी, आस्था, लायाबा, अफशा, सुभा, कनिका,नितिका, आंचल,नेहा,सिमरन,अंजली इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment