गृह क्लेश के चलते युवक ने लगाई फांंसी
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित मुर्गी फार्म कॉलोनी में युवक ने पत्नी से विवाद के चलते पंखे पर लटक कर अपनी जान दे दी। युवक मजदूरी करता था और किराए के मकान पर मुर्गी फार्म कॉलोनी में रह रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
हस्तिनापुर निवासी रिंकू कुछ समय पूर्व अपनी पत्नी बरखा और दो बच्चों के साथ भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीमनगर स्थित मुर्गी फार्म कॉलोनी में रहने लगा था। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।। गुरूवार की सुबह रिंकू का शव पंखे से लटका हुआ था। शव देखकर परिवार वालों में कोहराम मच गया। इस दौरान आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतरवाकर पीएम भेज दिया।
No comments:
Post a Comment