अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए फाइनल कॉल

 मेरठ : सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) (एसआईयू) अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स की व्यापक रेंज के लिए आवेदन अवधि समाप्त करने जा रही है। छात्र तीन प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से इन प्रोग्रामों में प्रवेश ले सकते हैं: सिम्बायोसिस एंट्रेन्स टेस्ट (SET), सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT), और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेन्स एक्ज़ाम (SITEEE)। इन तीनों परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक 12 अप्रैल 2024 है। इन प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से छात्र अपनी उच्च शिक्षा शुरू करने का अवसर पा सकते हैं और संस्थान में लर्निंग का व्यापक अनुभव पा सकते हैं।

SET, SLAT और SITEEE लिए आवेदन की अंतिम 12 अप्रैल 2024 है और परीक्षा 5 मई 2024 और 11 मई 2024 को होगी | यह परीक्षा देश भर के 76 शहरों में कम्प्यूटर बेस्ड मोड में होगी, यह परीक्षा 1 घण्टे तक चलेगी। सिम्बायासिस के यूजी इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश के लिए छात्र दो टेस्ट अटेम्प्ट कर दो सर्वश्रेष्ठ शॉट्स चुनने का मौका पा सकते हैं। कोई नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी।

उन छात्रों को SET टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहिए जो बिज़नेस कॉन्सेप्ट में अच्छे हैं, जिनमें प्रॉबलम-सॉल्विंग का जुनून है और जो मैनेजमेन्ट, आईटी, इकोनोमिक्स, कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन्स, स्टेटिसटिक्स एवं मीडिया कम्युनिकेशन में करियर बनाना चाहते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से वे बी.बी.ए.- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च, बी.बी.ए.- (मीडिया मैनेजमेन्ट)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च, बी.सी.ए.- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च,, बी.बी.ए. (इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च, बी.ए. (मास कम्युनिकेशन)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च, बी.एससी. (इकोनोमिक्स)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च, बी.बी.ए. (ड्यूल डिग्री, ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च) और बी.एससी. (अप्लाईड स्टेटिसटिक्स एण्ड डेटा साइंस)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च में प्रवेश पा सकते हैं। वे छात्र जो इन कोर्सेज़ के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे official link के माध्यम से ऐप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इसी तरह जो छात्र कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं, न्याय प्रणाली एवं कानून की बारीकियों को समझना चाहते हैं उन्हें SLAT टेस्ट देना चाहिए। इसके माध्यम से वे बी.ए एलएल.बी, बी.बी.ए एलएलबी, बी.ए एलएलबी (ऑनर्स) और बी.बी.ए एलएलबी (ऑनर्स) में प्रवेश पा सकते हैं, ये प्रोग्राम छात्रों को लीगन प्रोफेशन के लिए तैयार करते हैं। छात्र official link के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts