धूमधाम से मनाया गया 24 वॉ वाषिकोत्सव 

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने जीता दिल 

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में 24वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह की अनुमति से सरस्वती वंदना, दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण से हुआ।

 महाविद्यालय की छात्रा श्रुति गोयल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसके पश्चात संगीत विभाग की छात्राओं ने सामूहिक स्वागत गान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने कार्यक्रम की मुख्य अथिति, प्रो. (डॉ.) रेखा रानी तिवारी, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय खरखौदा एवं पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा मंडल का पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम से स्वागत किया। साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् समिति ने प्राचार्य  का स्वागत किया। महाविद्यालय की छात्राएं प्रियांशी एवं वृंदा ने नृत्य प्रस्तुत किया। प्रभारी,साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् डॉ. राधा रानी ने स्वागत उद्बोधन में सभी आगंतुकों का स्वागत-अभिनंदन किया।

 इसके पश्चात समारोहिका, डॉ. पूनम भंडारी ने अध्यक्षीय उद्बोधन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह को मंच पर आमंत्रित किया। प्राचार्य महोदया ने अपने उद्बोधन में मुख्य अथिति का आगमन के लिए आभार ज्ञापन किया तथा कहा कि महाविद्यालय की समस्त अकादमिक तथा साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां इसी ओर लक्षित होती हैं कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास हो सके। सत्र भर हुए सफल आयोजनों ने छात्राओं को अभिव्यक्ति तथा प्रतिभा विकास के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराए हैं। आपने अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारीवृंद, पत्रकार बंधुओं तथा अभिभावकों का आभार ज्ञापन किया तथा महाविद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने विविध विषयों पर नृत्य, गीत तथा नाटक प्रस्तुत किए तत्पश्चात स्नातकोत्तर कक्षाओं में विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट तथा महाविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात समारोहिका डॉ. पूनम भंडारी ने महाविद्यालय की गत वर्ष की उपलब्धियों की एक संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। इसमें आपने महाविद्यालय के प्राध्यापकों को प्राप्त शासकीय अनुदान, संगोष्ठियों के आयाेजन तथा अन्य अकादमिक, शोध तथा साहित्यिक-सांस्कृतिक उपलब्धियों का रेखांकन किया। 

                वार्षिकोत्सव के द्वितीय सत्र की समारोहिका डॉ. उषा साहनी रहीं। इसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो पर रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। कुमारी निक्की ने लोक गीत फलगुंवा में रंग बरसे रंग बरसे..प्रस्तुत करके सभी उपस्थितों का मन मोह लिया। इसी दरम्यान एक भावभरी प्रस्तुति बी.एड विभाग की छात्राओं द्वारा दी गई जिसमें नारी जीवन की चुनौतियों का मंचन तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण का दूसरा चरण शुरू हुआ जिसमे स्नातक, वाणिज्य एवं विज्ञान की छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया। पुनः शुरू हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पहली प्रस्तुति परमजीत कौर ने पंजाबी गाने..सारी रात तेरा तकनी आँ राह तार्याँ तोँ पुछ चन वे..से सबका मन मोहा। छात्राओं सोनिया राजपूत और कुमकुम ने हरयाणवी गानों पर नृत्य प्रस्तुति दी जिसपर प्रांगण में बैठे दर्शकों के मन झूमने लगे और वंश मोर...वंश मोर का स्वर गूंज उठा। इसी बीच प्राचार्य एवं प्रोफेसर भारती दीक्षित और डॉ. पूनम भंडारी के संपादन में प्रकाशित शोध जर्नल का विमोचन किया गया।

                   कार्यक्रम के तीसरे सत्र की सूत्राधार प्रोफेसर अनीता गोस्वामी रहीं। इसमें पहली प्रस्तुति एनसीसी कैडेट्स ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी...सॉन्ग पर दी जिसने छात्राओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। आ जा सनम मधुर चांदनी में हम...पर नृत्य करके इशिका ने भारतीय संगीत के स्वर्णिम अतीत की यादें ताजा कर दी। होली गीतों पर प्रस्तुति ने सबको रंगों में सराबोर किया। समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। मंचासीनों ने एनसीसी, एनएसएस और रेंजर्स के सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रंग बरसे भीगे चुनर वाली...पर गणित की छात्रा रिंकी कश्यप के गीत ने मंच को रंगो  में सराबोर किया। प्रियांशी, मेघा, सोनिया और सृष्टि ने होली गीत पर समूह नृत्य किया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर मुख्य अथिति का आशीर्वचन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर रेखा रानी तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय में आकर बीते दिन ताजा हो गए। अपने संबोधन में आपने महाविद्यालय को आगामी नैक मूल्यांकन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कॉलेज के  टीमवर्क की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सह-प्रभारी, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद् डॉ. शालिनी वर्मा ने समस्त उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, पत्रकारों, शोधार्थियों तथा छात्राओं का औपचारिक आभार ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके तुरंत पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने जमकर गुलाल उड़ाया, प्राचार्य ने सभी को होली के शुभ आगमन की हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts