महायोजना 2031 में चिन्हित टीओडी को लेकर कार्यशाला  में हुआ मंथन

मेरठ । मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा दिल्ली रुड़की बाई पास स्थित होटल मार्स रिसोर्ट एन एच 58 पर मेरठ नगर में आरआरटीएस कॉरिडोर के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार की टीओडी (ट्रांसिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट ) पॉलिसी के अंतर्गत मेरठ महायोजना 2031 में चिन्हित टीओडी के जोनल प्लान तैयार किए जाने हेतु मेरठ नगर के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला का उद्घाटन मंडल आयुक्त व अध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण  कुमारी जे सिल्वा, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेई, विधायक गुलाम मोहम्मद, धर्मेंद्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल  ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज आरआरटीएस मोदीनगर तक चालू कर दी गई है और शीघ्र ही मेरठ भी आ पहुंचेगी । लक्ष्मीकांत वाजपेई जी ने मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए दो टूक  कहा कि अवैध निर्माण सड़क पर पाए जाने पर उसे ध्वस्त कर आम जनता के लिए रास्ता खोला जाए। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर पिछले 40 सालों में विकसित नहीं हो पाया है। प्राधिकरण द्वारा मेरठ में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के पश्चात भी शहर में अनेको जगह छोटे-छोटे ट्रांसपोर्ट नगर बने हुए हैं जैसे गढ़ रोड सोहराब बस अड्डे के पास,  मेहताब सिनेमा, हापुड़ रोड, सूरजकुंड इत्यादि। आवश्यकता है इन सभी जगह जहां से ट्रांसपोर्ट व्यवस्थाएं की जा रही हैं उन्हें तत्काल बंद कराकर ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट कराया जाए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने ज्ञापन देते हुए कहा कि मेरठ  महानगर को कुछ राज्य तथा राष्ट्रीय राज्य मार्गों से जोड़ा गया है। इन मार्गों में प्रमुख तौर पर गढ़ रोड, हापुड़ रोड , दिल्ली रोड,  रुड़की रोड, मवाना रोड, रोहटा रोड, करनाल रोड व बागपत रोड है। इन सभी मार्गों पर पिछले 3 दशकों से सड़क के दोनों ओर व्यावसायिक भू उपयोग होता चला  आ रहा है। इन मार्गो पर विभिन्न प्रकार के व्यवसाय जैसे होटल, मंडप ,अस्पताल , दुकान, चिकित्सक व अन्य प्रकार के व्यवसाय होते हैं । यह सभी व्यवसाय सरकार के विभिन्न विभागीय कार्यालयों में पंजीकृत है जैसे जीएसटी, माप तोल , फायर विभाग, बिजली विभाग आदि।  

 मेरठ में आरआरटीएस के मार्ग को छोड़कर अन्य मुख्य मार्गों पर मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्य मार्गो के दोनों ओर रिहायशी भू उपयोग  घोषित किया हुआ है, जिनको व्यावसायिक भू उपयोग में परिवर्तित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। 

मेरठ में आरआरटीएस गुजरने वाले मार्ग पर ही नहीं अपितु प्रत्येक राज्य व राष्ट्रीय मार्ग पर विकास की आवश्यकता है। व्यापारी को प्रताड़ना न झेलनी पड़े , व्यापारी से किसी प्रकार की अवैध वसूली न हो उसके लिए आवश्यक है कि मेरठ  से गुजरने वाले प्रत्येक राज्य व राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क के दोनों और व्यावसायिक भू उपयोग किया जाए ताकि व्यापारी व व्यापार का विकास हो। जिस प्रकार की भी सुविधा आरआरटीएस से गुजरने वाले मार्ग पर दी जानी है वह सभी सुविधाएं मेरठ के प्रत्येक राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग पर दी जाए। 

मेरठ में किसी भी स्थान पर होटल खोलने की पूर्ण आजादी हो ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके । आरआरटीएस मेरठ आने के पश्चात दिल्ली में कार्य करने वाले लोग मेरठ आकर रुक सके इतना विकसित मेरठ किया जाए।

इस मौके पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ,अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ,इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुण जैन ,अजय गुप्ता ,अशोक गर्ग अतुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts