दमदार किरदार के साथ पुष्पा-2 में हुई संजय दत्त की एंट्री
मुंबई। इस वर्ष की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा-2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। दर्शक बड़ी बेसब्री से 15 अगस्त को इस फिल्म के प्रदर्शन की राह तक रहे हैं। अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा: द राइज' ने देशभर में जो माहौल बनाया उसने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई जुटाकर दी। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म का सोशल मीडिया पर अलग ही क्रेज था।
अब 'पुष्पा 2' पर काम शुरू हो चुका है और इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही इस फिल्म की हर डिटेल बहुत दबाकर रखी जा रही है। मगर अब एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिससे देशभर के इसके दर्शकों को अलग ही मजा आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' में बॉलीवुड के 'खलनायक' की एंट्री होने जा रही है। सियासत की एक रिपोर्ट बताती है कि संजय दत्त को, निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए अप्रोच किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि 'पुष्पा' के निर्देशक सुकुमार ने, सीक्वल के लिए किसी 'ए-ईस्ट बॉलीवुड एक्टर को कास्ट करने का फैसला किया है।'
रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि संजय का किरदार 'पुष्पा 2' में कैसा होने वाला है। बताया जा रहा है कि वो फिल्म में एक बड़े 'प्रभावशाली व्यक्ति' का किरदार निभाने वाले हैं। उनका किरदार कहानी के प्लॉट में एक एक्स्ट्रा लेयर ऐड करेगा। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि उनका यह किरदार पूरी फिल्म में होगा या नहीं या फिर कहीं उनका किरदार एक्सटेंडेट कैमियों तो नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment