मेरठ हिंदी और खड़ी बोली का जननी क्षेत्र-लोहानी
हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में एक शैक्षिक परिचर्चा
मेरठ। हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में एक शैक्षिक परिचर्चा कौरवी, हिंदी और मेरठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी पूर्व संकायाध्यक्ष कला एवं अध्यक्ष, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीना शर्मा, पूर्व निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रविंद्र राणा संकायाध्यक्ष, पत्रकारिता विभाग, आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ, विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर जे ए सिद्दीकी पुस्तकालय अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, विशिष्ट वक्ता डॉक्टर के० के० शर्मा सह आचार्य इतिहास विभाग, डॉक्टर आरती राणा, सहायक आचार्य हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग रही.
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद लोहनी ने कहा कि मेरठ हिंदी और खड़ी बोली का जननी क्षेत्र है. मेरठ हिंदी का बड़ा क्षेत्र है. स्वतंत्रता संग्राम में इस क्षेत्र की विशेष भूमिका रही. राजनीतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक और साहित्यिक दृष्टिकोण से यह क्षेत्र सदैव ही विशिष्ट रहा है. पौराणिक कालीन स्थल भी इस क्षेत्र में मौजूद हैं, जो इस क्षेत्र की प्राचीनता की द्योतक है. कौरवी और खड़ीबोली का अध्ययन अपने आप में इस संपूर्ण क्षेत्र का अध्ययन करना है.
प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हम अपनी भाषा के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. अपनी भाषा का सम्मान करना आना चाहिए। अपने ही देश में हिंदी भाषा को सम्मान प्राप्त नहीं है. घर पर अपनी भाषा का सम्मान करके ही हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भाषा को स्थापित कर सकते हैं. भाषा को लोकबोली के साथ विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए।
प्रोफेसर रविंद्र राणा ने मेरठ के विषय में बताते हुए कहा की खेल सामग्री, कैंची, रेवाड़ी, गजक, गुड, हलवा पराठा, नानखटाई, शक्कर यह मेरठ के प्रसिद्ध वस्तुएं हैं. जिनका देश-विदेश में नाम है, मेरठ में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। मेरठ क्रांति का शहर है, शोषण के प्रति यहां के लोग सदैव लड़ते रहे हैं, चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत किसान नेताओं और किसानों की समस्याओं को उठाने वाले अग्रणी नेता रहे है.
डॉ आरती राणा ने कहा कि भाषा अपने विकास के साथ बोलियां को छोड़ते हुए चलती है जिससे भाषा विकसित तो हो जाती है किंतु समृद्ध नहीं हो पाती। बोली का शब्दकोश एक व्यापक शब्दकोश होता है जो किसी क्षेत्र की सांस्कृतिक और आचार विचार की विशेषताओं से भरपूर होता है. इस शब्दकोश के साथ कोई भी भाषा अपने आप को समृद्ध कर सकती है. बोली में लोच होता है भाषा कठोर होती है।
दक्षिण कोरिया की किम ने कहा कि हिंदी मैंने किताबों से नहीं बल्कि लोगों की आपसी बातचीत को सुनकर सीखी। कोरिया में दो विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है। विदेश में भारत की अच्छी अर्थव्यवस्था के कारण विदेश में लोग हिंदी सीखना चाहते हैं। कजाकिस्तान की मेहर ने कहा कि फिल्मी गानों के माध्यम से मैं हिंदी से परिचित हुई। हिंदी में ही मैं अपना कैरियर बनाना चाहती हूं। त्रिनिनाड और टोबैको से अविनाश वेदांत ने कहा कि मैंने अपने पिताजी की प्रेरणा से हिंदी सीखना आरंभ किया।
विदेशी विद्यार्थियों में तात्सियाना सिलीवोंचिक, ग्रेता गोस्पोदिनोवा, देवगे मदुषनि कुमुदुनि समरतुंग, रिटिगहमुल गेदरा हिमाषि मधुमालि रणसिंह, रन्पति देवलागो क्रिशानि मादुमालि प्रनान्दु, रंदेनि कोरललागे सदुनि पबसरा, कसुनि निम्नका विजेसूरिय, आनन्द जयतिलकगे शषिनी शिवन्तिका, जीवन सुमतिपालगे रूबिनी श्रीमालिका, कस्तुरी मुदियनसेलागे निषद्या प्रमोधि हैरत, सेनारी हंसली अलस, जयवर्धनगे धोन रसंगिका पियुमाली जयवर्धन, आलीक बण्डारलागे इषारा कल्पनि आलोक बण्डार, इस्मालगे सुनेत्रा चन्द्रकान्ति अमरसिन्ह, के.वि. दहमी मुतुमिणी विक्रमतिलक, वलगम मुदियंसेलागे रश्मि सेव्मिणि कुमारी, इब्लयू. पी. सकुन्तला गुणतिलक, महेदि पबसरा लेनदोर, मंजली हंसिका बालसिंहम, संगता मालिनी हुसैन, अविनाश वेदान्त किसून, इसमोइलजोदा मेहरंगेज मिरजोअली, किम आ-हृयन, छोई उैउन, असमा यसिर मुख्तार अलसईद, धनभद्र लपसिरिकुल, अरीना अन्द्रेयेवना शतोखीना शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी रेखा, शोधार्थी, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रवीण कटारिया, डॉक्टर यज्ञेश कुमार, डॉक्टर अंजु, डॉक्टर विद्यासागर सिंह, अरशदा रिजवी, पूजा यादव, पूजा, विनय, राखी, गरिमा, ऋषभ, नेहा, शोभा, कीर्ति मिश्रा, आयुषी, प्रिंसी, मोनिका, शौर्य, राजकुमार, विक्रांत, बॉबी, प्रतीक्षा आदि उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment