ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस पर ओरल कैंसर को रोकथाम ओर स्क्रीनिंग का आयोजन
मेरठ। आनन्द अस्पताल मेरठ द्वारा 'ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस' के उपलक्ष में ओरल कैंसर की रोकथाम और स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ पुनित कालरा ने मैक्सिलोफेशियल शल्यदिवस के उपलक्क्ष में एक ओरल कैंसर के लिये कार्यशाला एवं एक यातायात जागरुकता रैली एव हैलमेट विवरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सडक सुरक्षा पखवाडा के अर्न्तगत " ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस के अवसर पर भारत मे बढती सडक दुर्घटना मे मौतों को रोकथाम हेतू आनन्द नर्सिंग कॉलेज मे छात्र- छात्राओ द्वारा एक जागरुकता रैली निकाली गयी जिसका शुभारम्भ रघुवेन्द्र सिंह मिश्रा पुलिस अधिक्षक (यातायात) मेरठ द्वारा किया रघुवेन्द्र सिंह मिश्रा द्वारा उन व्यक्तियो को जो सडक पर बिना हेलमेट मोटर साईकिल चला रहे थे उनको यातायात के नियमो की जानकारी दी तथा अपने जीवन की सुरक्षा हेतू हैल्मेट पहनने की सलाह के साथ तेजगढी चौक पर बिना हैलमेट पहले राहगीरो को चेतावनी देते हुऐ पहनने की सलाह दी ।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुऐ डॉ. पुनीत कालरा ने मुहं के बढ़ते कैंसर पर चिन्ता व्यक्त की गई जिसका मुख्य कारण मुहं गुटका व फेनी, तम्बाकू का नियमित प्रयोग है तथा जिन व्यक्तियों का इम्यूनसिस्टम कमजोर होतो है तथा जो अपनी मुहं की समस्याओं का ध्यान नही देते उनमें मुहं का कैंसर अधिक होतो है। मुहं में सफेद छाले, छोटे-छोटे घाव, गांठ का होना कैंसर की आशंका को जन्म देता है यदि उचित समय पर इसकी रोकथाम नही की गई तो यह भयानक रूप ले लेता है। इसके बचाव के लिऐ धुमपान नशे से दूरी बनानी चाहिऐ। जंक फूड, प्रोसेस्ड, डिब्बा बन्द चीजों का प्रयोग कम से कम करें। किसी भी प्रकार में मुहं में बदलाव पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें। दन्तरोग विभाग द्वारा पुराने रोगियों का समागम समारोह एंव ओरल कैंसर के लिये वर्कशॉप पर अपने विचार रखे। कार्यशाला एंव समागम समारोह में अस्पताल में हुऐ टूटे चेहरे के उपचारित 87 मरीजों ने भाग लिया। और निःशुल्क जाँच का लाभ लिया। इस दौरान अस्पताल निर्देशक मानसी आनन्द, गौतम आनन्द, मुनेश पण्डित, सरिति त्यागी, अजित मौतला, नीटू नागर, मधुलिका बंसल आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment