अनोखे अंदाज में करण जौहर ने जारी किया योद्धा का पोस्टर
मुंबई। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है। इसे खास अंदाज में पेश किया गया है। सिद्धार्थ और फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आसमान में फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है। कुछ लोग पोस्टर लेकर प्लेन में जाते हैं।
इसके बाद 3 लोग पोस्टर को लेकर प्लेन से छलांग लगा देते हैं। 13000 फीट की ऊंचाई पर पोस्टर खुलता है और सिद्धार्थ का पहला लुक सामने आता है। सिद्धार्थ वर्दी पहने और हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ के साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी और राशि खन्ना स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस पोस्टर के साथ फिल्म के टीजर की घोषणा भी कर दी गई, जो 19 फरवरी को जारी किया जाएगा। फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बता दें कि फिल्म में एक ऐसा योद्धा की कहानी दिखाई गई है, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन में मौजूद सभी यात्रियों को सही-सलामत वापस लेकर आता है। योद्धा के किरदार में सिद्धार्थ नजर आएंगे, जो एक सोल्जर बने हैं। सिद्धार्थ ने इससे पहले 'शेरशाह' में एक सैनिक की भूमिका निभाई थी।
धर्मा प्रोडक्शन फिल्म 'योद्धा' हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित है। बता दें सिद्धार्थ इससे पहले पिछले महीने ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे।
No comments:
Post a Comment