मैडम ड्राइवर में नजर आएंगी किट्टू गिडवानी
मुंबई। कभी छोटे पर्दे की ख्यातनाम अभिनेत्रियों में शुमार रही और 'अर्थ', 'स्वाभिमान' और 'फैशन' जैसी फिल्मों से स्टारडम हासिल करने वाली किटू गिडवानी निर्देशक इंद्रजीत नट्टोजी की अपकमिंग फीचर फिल्म 'मैडम ड्राइवर' में नजर आने के लिए तैयार हैं।
नट्टोजी ने कहा, "'मैडम ड्राइवर' गुजरात की एक मध्यम आयु वर्ग की महिला की कहानी है, जब वह गाड़ी चलाना सीखती है, तो समाज के ताने-बानों का सामना करती है, नए रिश्ते बनाती है और स्वतंत्रता को अपनाती है।"
फीचर फिल्म में 'मनमोहिनी' और 'बेहद 2' फेम अंकित सिवाच और एक्ट्रेस भावना पानी भी हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। 'मैडम ड्राइवर' कलाकार और फिल्म निर्माता इंद्रजीत नट्टोजी द्वारा निर्मित है, जो भारत के छोटे शहरों में महिलाओं की कहानियों को प्रदर्शित करते हैं। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स क्रमशः अरुशी कौशल और समीर सतीजा द्वारा हैं।
No comments:
Post a Comment