भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की पश्चिमी क्षेत्र की कार्य समिति की बैठक में पहुचे भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने की बड़ी घोषणा

          हर कमिश्नरी में आगामी 25फरिवार से आयोजित होंगे व्यापारी सम्मलेन  

हापुड़। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की पश्चिमी क्षेत्र कार्य समिति की बैठक हापुड़ में हुई संपन्न, हापुड के चंडी रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई है जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के पदाधिकारीयों ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा प्रदेश में हर कमिश्नरी में व्यापारी सम्मेलन होंगे 20 फ़रवरी को मुजफ्फरनगर, 25 को कानपुर , 26 को गोरखपुर 27 को अलीगढ़ और आगरा मेरठ में 4 मार्च को व्यापारी सम्मेलन होंगे।


 

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में देश व प्रदेश के वरिष्ठ मन्त्री और नेता गण भाग लेंगे जिनकी तैयारी को लेकर आज बड़ी बैठक हापुड़ में हुई , विनीत शारदा ने कहा लोकसभा चुनाव आ चुके हैं जिनकी तैयारी की आज बड़ी बैठक हापुड में हुई , विनीत शारदा ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 देश में 411 सीट मोदी जी की गारंटी के साथ जनता देने का काम करेगी, साथ ही कहा कि प्रभु श्री राम का मन्दिर बना जिसकी प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री जी ने की कश्मीर से धारा 370 / 35 A हटा कर पूरे भारत को एक किया आज भारत में राम लहर है राम राज्य ही श्री शारदा ने कहाँ उत्तर प्रदेश में व्यापारी सरलता से व्यापार कर रहा है ऊधमी उधोग डाल रहे है माता बहने आधी रात को भी सुरक्षित चल सकती हे किसान को उसकी खैती को उचित मूल्य मिल रहा है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत युवा को रोज़गार देने वाला मज़बूत व्यापारी बनाया है प्रदेश में अपराधी जेल में है या प्रदेश से बाहर या यमराज के पास पहुँचाने का काम योगी सरकार ने किया हे मोदी योगी ने व्यापारी को पैंसन दी, एक्ससीडेंटल बीमा दिया, व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करके व्यापारी को एक मंच दिया , मोदी जी ने अपनी गारंटी पूरी की अब हमारी गारंटी की बारी है इस बार तीसरी बार मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाकरउनकी गारंटी पर अपनी गारंटी की मोहर लगानी हे, भाजपा जीतेगी तीसरी बार विश्व में राज नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ,हमारा व्यापारी वर्ग अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े इस दिशा में हमें सतत प्रयास करना है केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं छोटे, छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखकर के बनाई जाती है जिससे व्यापारी समाज का अधिक से अधिक लाभ हो भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ हमारा व्यापारी वर्ग हमारे देश की और हमारे भारतीय जनता पार्टी की रगों में बसता है बिना व्यापार के किसी भी देश की उन्नति संभव नहीं है आज हमारे देश की जीडीपी आसमान छू रही है तथा नए-नए व्यापारी ऊधमी देश -विदेश से भारत में आकर व्यापार करना चाहते हैं उत्तर प्रदेश सफल व्यापार ऊधम का सफल केंद्र बनकर उभरा ही इसका सीधा-सीधा संदेश ही है कि अब संपूर्ण विश्व का व्यापारी भारत में व्यापार करने के लिए लालायित है सरकार ने व्यापारियों के हित में ध्यान में रखते हुए सड़कों का जाल बिछा दिया जिससे बहुत सुविधा हो रही है माल आने और जाने में, बिजली देकर सरकार ने व्यापारी पर जेनरेटर और डीजल का बोझ पड़ता था वह भी अब लगभग समाप्त हो चुका है आज भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व में व्यापार फल फूल रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी जी, चौधरी चरण सिंह जी, पी वी नरसिम्हा राव जी, एम एस रामनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित करके सभी का मान बढ़ाया है,

वही इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल जो कि लंबे समय से व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े हुए उन्होंने कहा कि मैं व्यापार प्रकोष्ठ में रहकर व्यापारी भाइयों की सेवा की है और इसी सेवा के को देखते हुए संगठन ने मुझे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पिलखुवा बनने का सौभाग्य दिया ,पहले भी और आज भी सतत इसी प्रयास में लगा रहता हूं कि किस प्रकार व्यापारी भाई की सेवा कर सकूं इस पूरी पश्चिम क्षेत्र की बैठक का  अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने की बैठक का संचालन सहारनपुर के अमित गर्ग ने किया इस अवसर पर नोएडा से बलराज मुरादाबाद से अमित गुप्ता रामपुर से आशीष गुप्ता मुजफ्फरनगर से सुनील कुमार हापुड़ से अशोक बबली, योगेंद्र ,मोनू कपिल ,अमित शर्मा मोहन सिंह ,कैलाश वर्मा ,दीपांशु गर्ग ,आदि जनपदों से भी व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts