राेवर क्रू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मेरठ। मेरठ कॉलेज में रोवर क्रू एवं रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आरंभ हुआ। इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड भवन लालकुर्ती से डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइजर कमिशनर पूनम चौधरी ने बच्चों को रोवर वह रेंजर प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन के सीनियर रेन्जर लीडर प्रोफ़ेसर पूनम सिंह ने किया है और विद्यार्थियों को बताया की रोवर रेंजर शिविर का मुख्य उद्देश्य सर्विस टू सोसाइटी है तो हमें शारीरिक मानसिक व्यवहारिक और बौद्धिक दृष्टि से अपने आप को बनाना है कि हम अपनी ज़िंदगी में आने वाले किसी भी परेशानी से हँसकर सामना कर सकें। इस अवसर पर75 बच्चों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया यहाँ इनको सर्व धर्म प्रार्थना और विभिन्न स्वागत ताल के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर सुधीर पुंडीर ने बच्चों को बधाई दी इस अवसर पर प्रोफ़ेसर मिनाक्षी शर्मा प्रोफ़ेसर लव लता सिंधु प्रोफ़ेसर रेखा राणा प्रोफ़ेसर सीमा प्रोफ़ेसर संजय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment