सेमीफाइनल में पहुंची स्टैग योद्धा जूनियर, राजपूत वॉरियर्स अमृतसर व स्टैग ग्लोबल योद्धा 

मेरठ। ग्राम सैनी के वी.आर.एस. क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे 12वें ऑल इंडिया हेमा कोहली मेमोरियल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में स्टैग योद्धा जूनियर व राजपूत वॉरियर्स अमृतसर की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। रविवार  को दो मैच खेले गए, जिसमें स्टैग योद्धा ग्लोबल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए, जिसमें हिमांशु ने 48 और अरमान ने 49 रन बनाए। विपिन ने दो, प्रियांशु ने तीन व प्रशांत को दो विकेट मिले। जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर की टीम 19.4 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें प्रियांशु ने 44 और शिव ने 39 रन बनाए। अरमान गाजी को 5 और फहीम ने तीन व असद को दो विकेट मिले।

दूसरे मैच में ग्रीन फील्ड क्रिकेट अकैडमी बुलंदशहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 175 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई, जिसमें कशिश ने 44 और मुकुल ने 40 रन बनाए। अमन गाजी को चार फईम को दो व गगन को तीन विकेट मिले। जवाब में स्टैग ग्लोबल योद्धा की टीम 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 176 बनाकर मैच जीत गई, जिसमें हिमांशु ने 55, समर ने 35 और अरमान ने 37 रन बनाए। मुकुल व कनिष्ठ को दो-दो विकेट मिले। प्रातः पहले मैच के मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र मलिक व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह रहे। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया तथा टीमों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दुष्यंत मास्टर जी, ब्रह्मपाल सिंह, विनय चौधरी, भूपेंद्र मलिक, अमित शर्मा, युसूफ फराज, अरशद, अनुज गौतम, गजेंद्र आदि मौजूद रहे।आयोजन सचिव व कोच अतहर अली ने बताया कि सोमवार से बी ग्रुप के लीग मैच खेले जाएंगे, जिसमें देव क्रिकेट अकादमी दिल्ली, यामिनी स्पोर्ट्स इलेवन, क्लासिक क्रिकेट अकैडमी हापुड, अमृतसर इलेवन व मसूरी क्रिकेट क्लब मसूरी की टीम लीग मैच खेलेंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts