ड्रांईग प्रतियोगिता में बच्चों ने लिए बढ़चढ़ कर भाग 

मेरठ। रविवार को मेरठ विकास परिषद मेरठ मेन के सौजन्य से विद्यालय में ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा LKG से VI तक के कुल 205 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। 

कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम सरस्वती वंदना व पुष्पर्चन कर किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्य  शर्मिष्ठा भाटी ने आए हुए अतिथियों का परिचय व स्वागत किया। इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रबंधक विनोद कुमार अग्रवाल  व अन्य अतिथि मेरठ विकास परिषद मेरठ मैन के अनुराग कुमार, जी.के अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, सरल माधव , गरिमा मित्तल, सोनिया जैन ,तृप्ति मित्तल ,वाणी शर्मा ,वीना चौधरी, संजय मित्तल व अनुराग विश्नोई   उपस्थित रहे। बच्चों की इस प्रतियोगिता में कक्षा के आधार पर ग्रुप बनाए गए। जिसमें निम्न विषयों जैसे कक्षा LKG से Ist तक बच्चों द्वारा रंग भरना तथा कक्षा IInd से VI तक के बच्चों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण( जल, वायु) संरक्षण, साक्षरता, स्वच्छता, राम दरबार, चंद्रयान आदि अलग-अलग विषयों पर चित्र व दृश्य बनाने के लिए दिए गए। जिन पर बच्चों ने सुंदर दृश्यों का चित्रण किया तथा अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सविता , बलबीर , प्रीति, आशा, जागृति, सीमा, हेमलता , राखी, दीप्ति , सुधा , प्रियंका , हिमानी , उदित  डबल सिंह, अनुराधा, सुंदरी , सुधा  आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts