सोलर पैनल लगवाए मुफ्त बिजली का लाभ उठाए
पी.एम. सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिया जा रहा
मेरठ। उपभोक्ताओं के लिए 13. फरवरी को प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा सोलर ऊर्जा के माध्यम से पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की गयी है। इस सम्बन्ध में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से पी.एम. सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने की अपील की गयी है।
योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने निवास स्थान पर सोलर पैनल स्थापित कर, सौर ऊर्जा का उत्पादन कर, अपने विद्युत बिल को कम कर सकता है। सोलर पैनल द्वारा उत्पन्न बिजली से उपभोक्ता की खुद की बिजली की जरूरत तो पूरी होगी ही, साथ ही एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी उपभोक्ता ग्रिड को आपूर्ति कर, अधिक आय कर सकते हैं। इस योजना से न केवल उपभोक्ता के बिजली के बिल में कमी आयेगी अपितु रोजगार का भी सजून होगा। प्रबन्ध निदेशक चेत्रा वी ने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है। उन्होंने योजना का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रूफटॉफ सोलर पैनल लगवाने के लिये उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जाये।
उक्त योजना में यूपी नेडा (उत्तर प्रदेश न्यू एण्ड रिनेबल एनर्जी एजेन्सी) द्वारा स्टेट सब्सिडी और सैन्ट्रल सब्सिडी एम.एन.आर.ई. (नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा प्रदान की जा रही है। पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत सब्सिडी का विवरण निम्नवत है:-
क्र.सं प्लान्ट केपेसिटी ( के वी ) स्टेट सब्सिडी यूपीनेडा द्वारा सेन्ट्रल सब्सिडी एम.एन.आर.ई द्वारा योग
1 1 15000 30000 45000
2 2 30000 60000 90000
3 3 30000 78000 108000
4 4 30000 78000 108000
5 5 30000 78000 108000
6 6 30000 78000 108000
7 7 30000 78000 108000
8 8 30000 78000 108000
9 9 30000 78000 108000
10 10 व 10 से अधिक 30000 78000 108000
सोलर पैनल लगने के बाद सीधे बैंक खाते में जमा हाेगी सब्सिडी
सब्सिडी की धनराशि सोलर प्लान्ट स्थापना के पश्चात् उपभोक्ता के बैंक खाते में सीधे जमा होगी। इस कार्य हेतु अतिरिक्त धनराशि की यदि आवश्यकता हो तो 7% आसान ब्याज की दर से बैंक ऋण भी लिया जा सकता है। सोलर पैनल स्थापित करने से न केवल ऊर्जा की बचत होगी अपितु कार्बन उत्सर्जन में कमी आने से महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों की बचत भी होगी।
एक से दो किलाेवाट पर दी जा रही 75 प्रतिशत की सब्सिडी
पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत 1-2 किलोवॉट क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। शेष 25 प्रतिशत राशि का अंशदान उपभोक्ता ईएमआई के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। योजना का उद्देश्य घर-घर को ऊर्जा स्वावलम्बी बनाना, सौर ऊर्जा को हर वर्ग की पहुँच तक ले जाना तथा पर्यावरण को संरक्षित करना है।
कैसे करें आवेदन
जो उपभोक्ता पी०एम० सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं वह http://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर आन लाईन आवेदन कर सकते हैं इसके अतिरिक्त उपभोक्ता PM-SURYA GHAR APP को Android/I Phone पर Down load कर भी आवेदन कर सकते है अथवा अपने नजदीकी उपखण्ड /खण्ड कार्यालय पर जाकर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment