सृष्टि द्वारा बसंत पंचमी पर की गई शिक्षा की सेवा

फरीदाबाद : कहते है जो भी दान करते है उनमे विद्या का दान सबसे महतवपूर्ण माना गया है इसी कविता को चरितार्थ किया फरीदाबाद की समाज सेविका सृष्टि गुलाटी ने।

 8 साल की छोटी सी उम्र मे ही इस बालिका ने ना जाने कितने जरूरतमंद बच्चों और लोगो की सहायता की। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सृष्टि द्वारा सभी जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित सेवा की गई। सृष्टी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को 100 नोटबुक, 100 पेंसिल, एक एजुकेशन किट, खिलोने, टाफी, टेडिबियर और उनको सिखने वाली सभी वस्तुएँ वितरित की गई। यह नेक कार्य एनआईटी फरीदाबाद हरियाणा के एसजीएम नगर पटेल चौक नियर सेक्टर 21 डी के पास स्लम एरिया के बच्चों मे किया गया। माँ सरस्वती विद्या की देवी है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिक्षा की सेवा करना ही सही मायनो मे विद्या का अर्पण है। इस अवसर पर सृष्टि अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ उपस्थित रहे। सृष्टि द्वारा समय-समय पर निरंतर इन जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा की सेवा मे साथ दिया जा रहा है। माता पिता के संस्कार ही है जो इस समय बेटी को समाज के प्रति अपना दायित्व भी सीखा रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts