बुरे फंसे बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक, ईडी ने भेजा समन

नई दिल्ली। भारतीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की रडार पर आए दिन कोई न कोई सेलेब्स चढ़ता हुआ नजर आता है। इस कड़ी में नया नाम तजाकिस्तान के फेमस सिंगर और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक का शामिल हो रहा है।
खबर है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर छोटे भाईजान के नाम से मशहूर अब्दू की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी की तरफ से अब्दू रोजिक  को समन भेजा गया है, सिर्फ इतना ही नहीं इस मामले को लेकर अब्दू ने अपने बयान भी दर्ज कराए हैं। ईडी ने उनसे से मामले को लेकर भी पूछताछ कर रहा है कि क्या ड्रग अली असगर सीराजी के साथ उनका कोई कनेक्शन है या नहीं। इस वजह से फिलहाल तजाकिस्तान के पॉपुलर सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दू रोजिक का नाम विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है।
मालूम हो कि बिग बॉस के एक और कंटेस्टेंट का नाम भी बीते दिनों इस मामले को लेकर चर्चा में रहा था। ऐसे में फिलहाल इस खबर के सामने आने के बाद यकीनन तौर पर अब्दू के फैंस को करारा झटका लगा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts