169 लाभार्थियों को निःशुल्क उपकरणों का वितरण
क्षेत्रीय पंचायत सभागार, विकास खण्ड परिसर, विकास खण्ड हस्तिनापुर में ब्लाक प्रमुख ने किया
मेरठ।समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा जिला प्रशासन मेरठ के सहयोग से राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद मेरठ में राजकीय स्पर्श दृष्टिवाधित इ.का, एन.एच.-58 परतापुर मेरठ में राजेन्द्र अग्रवाल , सांसद, मेरठ-हापुड़ लोक सभा क्षेत्र की उपस्थिति में 206 लाभार्थियों को छड़ी, सरवाईकल, कमर की बेल्ट, ब्हील चैयर,चश्मे, चेयर एवं स्टूल, कान की मशीन, चेयर वाली छड़ी, स्पाईनल सपोर्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्री शैलेश राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मेरठ, प्रधानाचार्य राजकीय स्पर्श दृष्टिवाधित इ.का मेरठ एवं एलिम्कों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
साथ ही क्षेत्रीय पंचायत सभागार, विकास खण्ड परिसर, विकास खण्ड हस्तिनापुर जनपद मेरठ में नितिन पोशवाल, ब्लाक प्रमुख, विकास खण्ड हस्तिनापुर की उपस्थिति में 169 लाभार्थियों को छड़ी, सरवाईकल, कमर की बेल्ट, ब्हील चैयर,चश्मे, चेयर एवं स्टूल, कान की मशीन, चेयर वाली छड़ी, स्पाईनल सपोर्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ एवं एलिम्कों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment