सड़क सुरक्षा जागरुकता  के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,में रोड सेफ़्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह और सड़क सुरक्षा क्लब की मासिक गतिविधियों के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में "सड़क सुरक्षा,जीवनरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा की कुल  15 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की। छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों और जागरुकता के संदेश से प्रेरित आकर्षक पोस्टर निर्मित किए।  प्रतियोगिता में बनाए पोस्टरों  द्वारा लगभग 36 लोगो को जागरूक किया गया।प्रतियोगिता में कु. निशी , बी . कॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. स्वाति दीक्षित, तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं कुमारी रेखा  बी . ए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया । कु आरती बी ए तृतीय सेमेस्टर, ने  सांत्वना स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अंजू सिंह ने विजयी स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई  दी एवं सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु व लोगो को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रो o लता कुमार  , सड़क सुरक्षा नोडल द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा अभियान में सहभागिता का संदेश दिया।प्रतियोगिता के निर्णायक  डॉ. पारुल मलिक एवं डॉ. मनीषा भूषण रहे। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोo स्वर्ण लता कदम कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस इकाई- प्रथम के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts