प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबे होटल व्यवसायी

 मेरठ। सोमवार को  अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मेरठ होटल के  मालिक नवीन अरोड़ा  द्वारा गढ़ रोड पर स्थित होटल हार्मनी मेंसमस्त व्यापारी  के साथ अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा के लाइव  टेलीकास्ट को देखने की व्यवस्था की व्यवस्था की की गई ।जिसमें सभी व्यापारियों में अयोध्या में हुए अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा की खुशी का जोश देखने को मिला ।छोटे बच्चों के रूप में सजे राम, लक्ष्मण, और सीता ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल  ,नवीन अरोड़ा,अमित चांदना,प्रवीण अरोड़ा,राजेश जुनेजा, गोपाल सूदन,राजेश मिगलानी,चिराग तनेजा,अनिल गोयल,मयंक मिगलानी,आदि सभी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts