कवयित्री तुषा शर्मा द्वारा रचित गीत अवध में  आज वही दिन आया वीडियो का लोकार्पण
मेरठ।बुधवार को ऊर्जा राज्य मंत्री एवं  दक्षिण विधानसभा मेरठ  विधायक डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर के करकमलों द्वारा कवयित्री तुषा शर्मा द्वारा रचित अवध मे आज वही दिन आया गीत का लोकार्पण किया गया।
 उपस्थित सभी नागरिकों  ने वीडियो को देख व सुनकर करता ध्वनि से गीत का स्वागत किया तथा सभी ने तुषा शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंन्द ने कहा कि यह मेरठ का सौभाग्य है कि अंतरराष्ट्रीय कवयित्री तुषा शर्मा  द्वारा रचित इस सुन्दर एवं प्रेरक गीत को सर्वप्रथम मेरठ से प्रचारित एंव प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने कवयित्री तुषा शर्मा को बधाई दी और वीडियो की सफलता की कामना की कवयित्री तुषा शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम को समर्पित यह गीत उन्ही की दिव्य प्रेरणा से लिख पाई हू 500 वर्ष के पश्चात एक वार फिर भारत अपने भव्य स्वरुप में लोटता हुआ दिखाई दे रहा हे राम राज्य स्वप्न साकार हो रहा हे वीडियो लॉन्च के अवसर पर महिपाल भडाना ,मुकेश शर्मा विवेक शर्मा, महैन्द्र मेघानी , जयभगवान वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts