मेडिकल कालेज मेरठ में दो दिवसीय एड्स के प्रति सामाजिक सुरक्षा योजना जागरूकता शिविर

मेरठ। मेडिकल कालेज में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु दो दिवसीय सामाजिक सुरक्षा योजना जागरूकता शिविर का आयोजन 30-31 जनवरी 2024 को एआरटी सेंटर मेरठ में किया जा रहा है जिसका शुभ आरम्भ दीपप्रज्वलन ,ला.ला.रा.स्मा. मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर.सी. गुप्ता द्वारा किया गया।

 जागरूकता शिविर में ला.ला.रा.स्मा. मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर.सी. गुप्ता  प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज राज, स.व.भा.प. चिकित्सालय मेरठ,  डॉ अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ,  सी.एस.टी. डिवीज़न जीपा से असिस्टेंट डाइरेक्ट मिस प्रभजोत कौर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विपुल, जे.डी, डॉ अशोक तालियांन, जिला प्रोबेशन अधिकारी से मिस चौधरी उर्वशी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, सोनू शर्मा, पीएलएचआईवी शिकायत अधिकारी डॉ रविंदर,नोडल अधिकारी डॉ संध्या गौतम एआरटी सेंटर मेरठ, एसएमओ डॉ एनिमा पांडेय एआरटी सेन्टर मेरठ, अहाना, सुभिक्षा, सीएससी एवं टीआई ग्रेविस, नव भारत संस्थान , दिशा तथा एआरटी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 

ला.ला.रा.स्मा. मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर.सी. गुप्ता जी ने बताया कि हमे अपने विकाश के प्रति जागरूक रहना चाहिए एवं समय समय पर दवाइयां लेते रहने चाहिए तथा जिला प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक डॉ अखिलेश मोहन ने रोगियों को सभी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया एवं जागरूक अभियान की सराहना भी की  तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी से मिस चौधरी उर्वशी सिंह द्वारा एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में तथा 1097 के बारे में बताया गया तथा पॉजिटिव स्पीकर द्वारा पी एल एच आई वी को जागरूक करने का प्रयास किया गया। अनेकलोगों के 44 श्रम कार्ड बवाये गए  प्रधानाचार्य डॉ आर.सी. गुप्ता  प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज राज, स.व.भा0प0 चिकित्सालय मेरठ, ज़िला प्रमुख अधीक्षक, डॉ अखिलेश मोहन,  सी.एस.टी. डिवीज़न जीपा से असिस्टेंट डाइरेक्ट मिस प्रभजोत कौर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विपुल, जे.डी. डॉ अशोक तालियांन, जिला प्रोबेशन अधिकारी से मिस चौधरी उर्वशी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, सोनू शर्मा, पीएलएचआईवी शिकायत अधिकारी डॉ रविंदर,नोडल, आदि को मोमेंटो दिया गया तथा कार्यक्रम मे विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाकर उसमे उनका पंजीकरण किया गया तथा दिशा, विहान, सुभिक्षा, अहाना, ग्रेविस, नव भारत संस्थान के उत्कर्ष कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।इस प्रकार उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश में दो दिवसीय शिविर सफलता पूर्वक संपन्न किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts