ज्ञानवापी के सील वजूखाना का निकाला गया पानी

 मुस्लिम पक्ष को सौंपी गईं मछलियां
वाराणसी (एजेंसी)।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने की सफाई जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की देखरेख में शनिवार की सुबह 9 बजे से 11:45 बजे तक वजूखाना की सफाई की गई है।
ज्ञानवापी स्थित वजूखाना का पूरा पानी तीन पंप से निकाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, वजूखाना में तकरीबन 15 से 20 मृत मछलियां थीं। उन्हें मत्स्य विभाग की टीम ने निकाल कर बाहर कर दिया है। 20 से 25 जिंदा मछलियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव को सौंप दी गई हैं। इसके बाद वजूखाना की काई और गंदगी साफ करने का काम किया गया।
वजूखाना सील होने के बाद जिलाधिकारी भी निकले। वार्ता में उन्होंने बताया कि मछलियां मिली हैं। उनको मुस्लिम पक्ष को दे दिया गया है। साफ सफाई हो गया है। वजूखाने को सील कर दिया गया।
वजूखाने की सफाई के लिए नगर निगम ने 26 सफाईकर्मियों की टीम लगाई थी। इसके अलावा मत्स्य विभाग और जलकल की टीम भी लगी थी। टीम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में वजूखाने की सफाई का काम किया। वजूखाना का पूरा पानी पंप के सहारे बाहर निकाला गया। इसके बाद उसकी काई और गंदगी को साफ कर उसमें चूने का छिड़काव किया गया।
जिला प्रशासन का कहना है कि वजूखाने की सफाई का काम दो से लगभग तीन घंटे में पूरा कर लिया गया। वजूखाने की सफाई के दौरान तीन पंप लगाकर पानी निकाला गया है। सफाई के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts