मेडिकल कालेज में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
मेरठ। मेडिकल कालेज मेरठ में अयोध्या में हुए प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेडिकल कॉलेज एडिटोरियम में संकाय सदस्यों, एम बी बी एस तथा नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमे श्री राम पर आधारित भजन गायन, कविता पाठ तथा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुती की गई। इसके पश्चात सभी संकाय सदस्यों तथा छात्र छात्राओं ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में किए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा के सीधे प्रसारण का अवलोकन किया। मेडिकल कालेज के सभी छात्रावासों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत संकाय सदस्यों तथा छात्र छात्राओं द्वारा श्रम दान कर साफ सफाई की गई।
कार्यक्रम के अगली कड़ी में मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में वैदिक विधि द्वारा यज्ञ किया गाया जिसमे डा विरोत्तम तोमर पुरोहित की भूमिका में तथा डा ज्ञानेश्वर टाक यजमान रहे, यज्ञ के पश्चात् सभी को प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंत में मेडिकल कॉलेज प्रांगण, प्रशासनिक भवन, एडिटोरियम, छात्रावासों तथा नर्सिंग कॉलेज में दीप प्रज्ज्वलित किए गए।प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने सभी को बधाई एवम शुभ कामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment